बोकारो, जुलाई 5 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के ब्राहम्णद्वारिका पंचायत के ब्राहम्णद्वारिका गांव में बीडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आवास योजना का जांच किया गया। जिसमें ब्राह्म्णद्वारिका में इंदिरा आवास योजना अंतर्गत - 95, एससी,एसटी - 23, मिन-14 , प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अन्य 118, एससी, एसटी- 26, मिन- 3, अबुआ आवास योजना अंतर्गत अन्य- 11, एससी, एसटी- 5, मिन- 4 परिवारों को आवास योजना के अच्छादित किया गया है। इस बाबत बीडीओने बताया कि ब्राह्म्णद्वारिका गांव में आवास योजना में छूटे हुए लोगों का आवास प्लस सर्वे- 2024 में सर्वे करा लिया गया है। लक्ष्य प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर इन परिवारों को आवास योजना से अच्छादित किया जाएगा। जांच के दौरान करीब 20 लोगों को तिरपाल की व्यवस्था दिया गया। इस दौरान ग्रामीण लखन कालिंदी ने बताया क...