बोकारो, अगस्त 9 -- चास प्रतिनिधि। चास बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा किया। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों की संतुष्टि पर ध्यान दिया। बीडीओ ने आयुष्मान योजना के तहत सभी योग्य व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है या नहीं इस पर भी जानकारी लिया। चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो ने प्रखंड पंचायत के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य और आयुष्मान केन्द्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पर दुरूस्त करने की बात कही। कहा कि केन्द्रों में नियमित चिकित्सकों के नही पहुंचने की शिकायत है। उन्होंने बीडीओ को सभी केन्द्रों की नियमित निरीक्षण की बात कही। कहा औचक निरीक्षण से वास्तविक स्थिति से पदाधिकारी अव...