बोकारो, जुलाई 22 -- चास पुलिस ने सोमवार को प्रभात कॉलोनी के पास मैदान से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी विनय कुमार (45 वर्ष) के रूप में की गई है, जो बीएसएल संयंत्र में ठेका कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता था, जो फिलहाल दूसरे काम के तलाश में इधर उधर भटक रहा था। मृतक के सिर व दूसरे हिस्सों में जख्म के निशान मिले है। ऐसे में परिजनों ने हत्या या दुर्घटना की आशंका जाहिर की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे के बाद कुछ लोगों ने देखा कि मृतक मैदान में अचेत है। लेकिन लोगों ने उसे उसी अवस्था में छोड़ दिया। दोपहर करीब दो बजे वहीं से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे उठाना चाहा, लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा। लोगों ने सांस की जांच की तो संदिग्ध लगा। इसकी जानकारी चास पुलिस को दी। सूचना मिलत...