बोकारो, दिसम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रशासन गांव की थीम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत गांव में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता, जवाबदेही तथा जनसेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने संबंधित कार्यो पर चर्चा हुई। अवसर पर बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सुशासन से ही जनविश्वास बढ़ता है और प्रशासन को जनता के प्रति उत्तरदायी बनाया जा सकता है। बीडीओ ने सभी विभाग के पदाधिकारी- कर्मियों को ईमानदारी, पारदर्शिता व संवेदनशीलता का पालन करने की बात कही। इस दौरान पंचायत स्तर के कर्मियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वारित निष्पादन को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान सभी पंचायत सचिव, प्रखण्ड कर्मीयों ने सुशासन के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारने को लेकर संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...