बोकारो, अगस्त 20 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड के सभागार में बुधवार को बीडीओ प्रदीप कुमार की देखरेख में पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ संयुक्त रूप से प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती, बीडीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया गया। मास्टर ट्रेनर सह डीपीएम ने कार्यशाला में शामिल मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक को पंचायत उन्नति सूचकांक के बार में विस्तार पूर्वक बताया। बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि पंचायत विकास सूचकांक एक बहु क्षेत्र और बहु क्षेत्रीय सूचकांक है। जिसका उपयोग पंचायतों के समग्र विकास, प्रदर्शन और प्रगति का आकलन करने के लिए किया जाता है। पंचायत प्रगति सूचकांक पंचायत के अधिकार क्षेत्र में स्थानीय समुदायों विकास मापदंडों को ...