बोकारो, जनवरी 30 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड सभागार में बुधवार को झारखंड पंचायती राज विभाग सीएससीई व डिजी ग्राम के संयुक्त तत्वावधान में पोर्टर पर संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड पंचायत के करीब 50 से अधिक भीएलई सहित अन्य शामिल रहे। जिसमें सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य के डिजिटल पंचायत योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत ग्राम स्तरीय उद्यमियों को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल और जीइएम पोर्टल पर संकुलस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। अवसर पर पंचायत राज पदाधिकरी, चास बीडीओ प्रदीप कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक व डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला व प्रखंड स्तर के प्रशिक्षक अनिमेष चटर्जी, विकाश कुमार शामिल र...