बोकारो, जून 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में सरकारी नलों पर कब्जा करने वालों पर अब सीधी कार्रवाई होगी। प्रखंड क्षेत्र में सरकारी नलों पर कब्जा और समरसेबल लगाकर निजी उपयोग का मामला लगातार मामला प्रकाश में आता रहा है। अब मामले पर बीडीओ जांच निर्देश के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पंचायतवार लगे चापाकलों का सूची तैयार होने से गड़बड़ी, अनियमितता स्वंय उजागर हो जाएगा। पंचायत समिति सदस्यों की माने को कई जगह एक ही चापाकल को तीन-तीन नया दिखाते हुए फंड का दुरूउपयोग किया गया है। इसके अलावे विधायक, सांसद सहित विभागीय चापाकल भारी संख्या में निजी उपयोग में है। किसी में कब्जा करने या चाहरदिवारी के अंदर या कई हैंडपंपो में समरसेबल डाले जाने की शिकायत ग्रामीणों की ओर से लगातार किया जाता रहा है। कुएं व सरकारी हैंडंपपों के सूची होगी तैयार प्र...