बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो। चास प्रखंड के पौखन्ना पंचायत अंतर्गत काशीटांड़ गांव में डायरिया पांव पसारने लगा है। गांव के करीब 10 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में हैं। स्थिति बिगड़ते देख इसकी रोकथाम के लिए मंगलवार को पिंड्राजोरा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। जांच के क्रम में बलराम महतो 17 वर्ष आकाश महतो 38 को गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है। हालांकि दोनों मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है। लेकिन गांव के आक्रांत लोगों का अब भी इलाज जारी है। जांच के क्रम में राखी कुमारी 14 वर्ष, तुष्ठु देवी 30 वर्ष, पंचानन महतो 58 वर्ष, अल्पना देवी 58वर्ष, सरस्वती देवी 50 वर्ष,फुलमनी देवी महतो 28 वर्ष, सुंदरा देवी 38वर्ष, रीना देवी 18, राजुदेवी 70, कलावती देवी 1...