बोकारो, मई 30 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के 16 पंचायतों में 23 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जमीन रिपोर्ट मिलने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने उकरीद में उकरीद, टुपरा में हरिजन टोला, पुपुनकी में केवट टोला, जयतारा, पोखन्ना, नारायणपुर में छातामाड़ा, नारायणपुर, मुस्लिम मोहल्ला, बरटांड़, मानगो में मुस्टिम टोल, मधुनिया में बाउरी टोला, कुम्हरी में कुम्हरी, भुईया टोला, दास टोला, कोलबेंदी में मामरकुदर, हरलागोड़ा, करहरिया में करहरिया, चिरुडीह, गोड़ाबाली दक्षिणी में बाड़ीडीह, गोड़ाबाली उत्तरी में मांझीडीह, घटियाली , चैनपुर , अलकुशा में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। मामलें को लेकर गुरूवार को चास सीओ दिवाकर दुबे ने अंचल के सभी राजस्व उप निरीक्...