बोकारो, फरवरी 27 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में करीब 54 पंचायत में करीब 40 से अधिक योजना संचालित है। जिसमें कनीय अभियंता व सहायक अभियंता की लापरवाही से करीब 20 से अधिक योजना अपूर्ण है। मामले पर लगातार पंचायत समिति की बैठक में सवाल उठती रही है। बावजूद अपूर्ण योजनाओं पर कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। इसमें कनीय अभियंता पर अधिक वर्क दवाब भी एक कारण है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कनीय अभियंता को करीब 10 से अधिक पंचायतों में वित्तीय अधिकार दिया गया है। इसको लेकर कनीय अभियंताओं पर वर्क लोड़ बहुत अधिक होती है। इस बाबत लोक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि तीन वर्ष में पंचायतवार योजनाओं के जांच सहित पूर्ण योजनाओं पर धरातल जांच से सही और गलत का जांच किया जा सकता है। उन्होंने कहा कई ऐसे योजना सामने आया कि जिसका सम...