बोकारो, जून 7 -- बोकारो प्रतिनिधि । चास प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर शांति और अमन का पैगाम दिया । क्षेत्र के मोहनडील, जाला, सोनाबाद, चाकुलिया, बहादुरपुर, नारायणपुर, बरटाँड़, तेलीडीह बस्ती, काण्ड्रा, मगनपुर, बारपोखर, संथालडीह, कुरमा, उलगोड़ा, गोपालपुर, काठवारी, सरदाहा, मियांटांड, केलियाडाबर, सीमाबाद, बाबुडीह सहित अन्य मुस्लिम गांवों में उत्साह के साथ पर्व मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...