बोकारो, अगस्त 11 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र के पंचायत गांवों में योजनाओं की धीमी प्रगति पर चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने दस पंचायत सचिव को शोकॉज किया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर कार्यशैली में सुधार सहित लंबित मामलों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। बिजुलिया, बेलुंजा, राधानगर, गोपालपूर, नरकेरा पूनर्वास, पोखन्ना, हैसाबातू, मिर्धा, घटियाली पूर्वी, बांसगोडा सहित अन्य पंचायत शामिल है। इन पंचायतों में ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने, योजनाओं का लाभ उठाने और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ जरूरतमंदों को नही मिल पाने की शिकायत है। साथ ही अहर्ता होते हुए भी प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले में बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासुदेव रजवार ने पंचायत सचिव की कार्यशैली को लेकर कई बार बीडीओ से बात करत...