बोकारो, फरवरी 20 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया से बेलुंजा तक हाईटेंशन तार बदला जाएगा। रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक 11 केभीए लाईन जर्जर होने के मामलें पर विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश चोहान ने ग्रामीणों को मामलें पर त्वरित पहल करने का भरोसा दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत के रेलवे क्रासिंग से बेलुंजा गांव तक जर्जर हाईटेंशन तार टुटने को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पूर्व में भी जर्जर तार टुटकर गिरने से बिजुलिया मध्य विद्यालय के एक छात्र व कई मवेशियों की करंट लगने से मौत हुई है। मामलें पर पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए इस ओर त्वरित पहल करने की मांग किया है। साथ ही प्रतिलिपि बोकारो ...