बोकारो, मई 21 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल के तेतुलिया मौजा के विभिन्न प्लॉटों पर मंगलवार को अंचल की टीम सीओ दिवाकर दुबे के नेतृत्व में चार जगह सूचना बोर्ड अधिष्ठापित किया। जिसमें बोर्ड में सर्वे खतियान के अनुसार संबंधित भूमि गैर आबाद खाते की बतायी गई है। संबंधित जमीन पर खरीद बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। तेतुलिया में करीब 104 एकड़ 54 डिसमिल जमीन सरकारी है। सूचना बोर्ड पर लगे आदेश का उल्लघंन करने पर विधि सम्मन कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दिया गया। अभियान के दौरान संबंधित जमीन की सीआई मनोज पाल के नेतृत्व में अंचल के तीन अमिन सुभाष महतो, सुरेश महतो, प्रभात रंजन की मौजूदगी में मापी करवाते हुए सीमांकन कराया गया। इस दौरान अंचल टीम ने जमीन से सटे ग्रामीणों को ऐसे जमीन की खरीद बिक्री से दूर रहने की अपील किया। इस दौरान सीआई मनोज पाल ने बताया कि तेतु...