बोकारो, दिसम्बर 6 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड के तियारा, हरिडीह गांव से भारी संख्या में युवक रोजी रोजगार को लेकर अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को विवश है। काफी संख्या में यहां के युवक गुजरात, बंगाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में मजदूरी में है। लेकिन वैसे मजदूरों गांव से पैसे कमाने को लेकर जरूर निकलते है लेकिन वैसे मजदूरों से घरों में पैसा आने से अधिक उनका शव घर लौटता है। शुक्रवार को चास प्रखंड के हरिडीह गांव में एक और ग्रामीण मजदूर का शव गांव आते ही घर सहित गांव में मातम छा गया। चिख चित्कार से पूरा क्षेत्र दहल उठा। मृतक के परिजन सहित परिवार के लोग झारखंड सरकार, जिला प्रशासन सहित पंचायत प्रतिनिधियों पर गांव में रोजगार नही मिल पाने को लेकर आरोप लगाते दिखे। इस बाबत पंचायत के समाजसेवी राकेश शर्मा ने आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से ग्रामीणों मज...