बोकारो, मार्च 3 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के चौरा में रविवार को स्व. अकलू राम महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नारायणपुर और रानीपोखर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता चौरा के महात्मा गांधी क्लब, डेकोरेटर एसोसिएशन व आई बी एक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से कराया गया। जिसमें जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायणपुर की टीम ने 6 ओवर में 69 रन बनाया। रानीपोखर की टीम ने 5 ओवर 4 बाल में जीत हासिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश महतो ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का सराहना करते हुए कह कि खेल में हार और जीत लगा रहता है। हारने वालें टीम को आगे बेहतर करने को लेकर अभ्यास जारी रखने की जरूरत है। वही विजेता टीम के खिलाड़ियों को आगे की रण्नीति पर काम करने की जरूरत है। राजेश ने कहा कि खेल ...