बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत के बाजुडीह सहित अन्य टोला में कई खपरैल का मकान लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त होने के साथ गिरने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें अमर माहथा सहित अन्य का मकान शामिल है। ऐसे घरों में निवासियों सहित पालतू जानवरों का रहना मुश्किल हो गया है। विगत तीन दिनों से ऐसे टूटे घरों पर ग्रामीण रहने को विवश है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे है। इस बाबत अमर माहथा, शारदा देवी ने बताया कि खपरैल का मकान गिर गया। इससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई। लेकिन वर्तमान में टूटे घर पर रहना मुश्किल हो गया है। इस बाबत चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि इस ओर जांच के साथ त्वरित पहल किया जाएगा। पंचायत के...