बोकारो, अक्टूबर 1 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल परसिर में लाखों रूपए की लागत से बने सीओ आवास में अंचल के सीओ के रहने सहित सभी पंचायत भवन में सप्ताह में एक दिन राजस्व उप निरीक्षकों को कार्यालय चलाने की मांग को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। मंगलवार को चास स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप प्रमुख ने कहा कि पूर्व में झारखंड सरकार सहित सचिव ने भी सभी अंचलाधिकारी को पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारियों के कार्यालय चलाने को लेकर निर्देश दिया था। लेकिन सरकार की जारी नियम केवल नोटिस मात्र तक ही रहता है। अंचल के एक-एक राजस्व उप निरीक्षकों को दो से अधिक हल्का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे सभी राजस्व उप निरीक्षकों के पास वर्क लोड अधिक होता है। बोकारो के डीसी जिले के पदाध...