बोकारो, मई 31 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के विभिन्न पंचायत गांवों से पहुंचे ग्रामीणों से शुक्रवार को पानी, बिजली संबंधित मिली शिकायतों को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। उन्होंने कहा कि लगातार पीएचडी, बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने की हिदायत देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। विभिन्न पंचायत गांव में लोग पेयजल की किल्लत को लेकर दूर दराज से पानी ढ़ोने को विवश है। कई चापाकलों में पानी की लेयर नीचे चला गया है, जहां पाईप लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौसम बदलने से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। इस पर बिजली विभाग को विशेष रूप से काम करने की जरूरत है। काशीझरिया, बिजुलिया सहित अन्य पंचायत में अबुआ आवास में भारी अनियमितता का मामला प...