बोकारो, नवम्बर 11 -- चास। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड की रजत जयंती समारोह 25 वर्षों की यात्रा-संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी के तहत मनरेगा जागरूकता, रोजगार गारंटी व ग्रामीण सशक्तीकरण को लेकर 54 पंचायतों में प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा व विशेष रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इसमें उप विकास आयुक्त, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित अन्य शामिल रहे। इस दौरान झारखंड की 25 वर्ष के विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही चास प्रखंड के मनरेगा योजना के कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना ने ग्रामीण रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। झारखंड के विकास में यह योजना एक मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य कर रही ...