बोकारो, सितम्बर 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड और शहरी क्षेत्र में बिजली संकट से पूरी तरह से निजात दिलाने को लेकर जल्द पीएम सूर्य घर योजना शुरू होगी। इसमें डीवीसी सहित सब स्टेशन से पावर कट समस्या से पूरी तरह से राहत मिलेगी। बिजली विभाग भी अब बिजली उपभोक्ताओं को सोलर व्यवस्था से बिजली जलाने को लेकर जागरूक करेगी। इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से अब लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसमें सोलर रूफ टॉप इंस्टॉल करने सहित उपयोग संबंधित जानकारी मिलेगी। भारत सरकार से मिलेगी सब्सिडी सोलर रूफ टॉप लगाने को लेकर लोगों को भारत सरकार की ओर से सब्सिडी मिलगी। इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक किलोवाट का सोलर प्लॉट रूफ टॉप स्थापित करने के लिए सरकार 30 हजार, दो ...