बोकारो, जुलाई 19 -- बोकारो। महिला उत्पीड़न के मामले में चास पुलिस पर कारवाई ना करने का आरोप लगाया गया है। भूमि विवाद के क्रम में जख्मी दो सगी बहनों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर आरोप लगाया है। घटना चास के इस्पात कॅलोनी का है, सदर में जख्मी बहनों की देखरेख कर रही अंशिका राज ने बताया कि पिता के हिस्सेदारी की जमीन पर बने घर मे प्लास्टर करवा रही थी।इस बीच अचानक पडोसी अंकित कुमार, अलोक ठाकुर, श्याम नारायण, समेत सात लोगों ने मिलकर उनकी बहन ज्योति कुमारी, अनीता कुमारी को घसीटते हुए घर मे ले गए, दोनों बहनो के कपडे फाड़कर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।चीखने चिल्लाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी के जाने के बाद जख्मी बहनों को लेकर थाना गई तो आरोपियों के खिलाफ करवाई नहीं की गई। इसके बाद वो एसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसपी के रीडर की उन...