बोकारो, अक्टूबर 24 -- चास प्रतिनिधि। निकाय चुनाव की जल्दी घोषणा करने की खबर को लेकर नगरपालिका क्षेत्र के मतदाताओं में हलचल शुरू हो गई। मेयर पद सीट अनारक्षित होने से चास निगम क्षेत्र का समीकरण बदलने वाली है। अभी तक महिला ओबीसी सहित आरक्षित होने को लेकर निमम चुनाव को लेकर लोग कसमाकस में है। मेयर सीट जेनरल होने की खबर मात्र से क्षेत्र में होर्डिंग सहित सोशल साइड में चुनावी बाजार गर्म हो गया है। छठ पर्व बाद कभी भी निगम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसको लेकर शहरी क्षेत्र में सरकारी किसी बनेगी इसका गणित लगाने में लोग जुट गए है। चुनाव चुनाव की हवा मात्र से सियासी तापमान बढ़ गया है। त्योहार के साथ लोग जन संपर्क और चाय पर चर्चा शुरू कर दिया है। चास निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार सहित 50 से अधिक नया चेहरा मेयर प्रत्याशी होंगे। ...