बोकारो, फरवरी 20 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में बुधवार को झामुमो वार्ड संख्या- 1, 2, 5, 8, 9 और 10 की वार्ड कमेटी का गठन किया गया। बोकारो महानगर संयोजक मंटू यादव, केन्द्रीय सदस्य मो. हसन, नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल शामिल रही। जिसमें वार्ड संख्या- 1 में सोहराब अंसारी को अध्यक्ष, साह नवाज को सचिव, जान अली को कोषाध्यक्ष, वार्ड- 2 में अकाली मांझी को अध्यक्ष, रॉबिन हंसदा को सचिव, रणजीत टुडू को कोषाध्यक्ष, वार्ड 5 में बाणेश्वर मांझी को अध्यक्ष, कोहिनूर मांझी को सचिव, उमेश महतो को कोषाध्यक्ष, वार्ड 8 में शोएब आलम को अध्यक्ष, सानिया बेगम को सचिव, मो हुसैन अंसारी को कोषाध्यक्ष, वार्ड 9 में मो खुर्शीद को अध्यक्ष, मो सोनू को सचिव, वार्ड 10 में मो हुसैनन को अध्यक्ष, सबा अहमद शाह को सचिव, हुसैन अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। अवसर पर गठित ...