बोकारो, जुलाई 5 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में बगैर लाईसेंस के चल रहे वाटर प्लांट पर निगम प्रशासन की ओर से अब सीधी कार्रवाई होगी। बगैर लाईसेंस सहित मानक के विपरीत संचालित वाटर प्लांटों को सील किया जाएगा। निगम प्रशासन की मामलें पर कार्रवाई को लेकर वाटर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। निगम क्षेत्र में करीब 50 से अधिक वाटर प्लांट संचालित है। इसमें से मात्र दो ही वाटर प्लांट निगम में निबंधित है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि लगातार क्षेत्र में संचालित वाटर प्लांट संचालकों को निगम से लाईसेंस लेने को लेकर नोटिस दिया जाता रहा है। बावजूद अब तक मात्र दो ही वाटर प्लांट निगम में निबंधित है। ऐसे में अब क्षेत्र में बगैर लाईसेंस संचालित वाटर प्लांटों को सील किया जाएगा। जबकि क्षेत्र में मिनरल वाटर का कारोबार धड़ल्ले से ...