बोकारो, जनवरी 30 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में आरओ वाटर प्लांट चलाने को लेकर प्लांट संचालक को निगम से लाइसेंस लेना होगा। बगैर लाईसेंसके शहर में चल रहे वाटर प्लांट को बंद किया जाएगा। निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के मामलों पर सख्ती से वाटर प्लांट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के ड्राइ जोन जहां पानी को लेकर लोगों को गर्मी के दिनों में परेशान होना पड़ता है, वहां किसी भी वाटर प्लांट को संचालित करने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इस बाबत अपर नगर आयुक्त बताया कि बोतलबंद पानी के नाम पर बोरिंग पानी सहित बगैर लाईसेंस के क्षेत्र में चल रहे प्लांट का जांच करते हुए कार्रवाई किया जाएगा। किसी भी सूरत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जारी गाईडलाईन सहित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि वार्डवार चल रहे वा...