बोकारो, मई 18 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में मानसून को लेकर तीस दिवसीय मानसून अभियान शुरू किया गया। जिसमें सभी वार्ड मोहल्लों में नाली, सिंगारीजोरिया की विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई किया जाएगा। कचरों से भरे नालियों को साफ करते हुए उसमें पानी बहाव को लेकर बड़े नालियों से जोड़ा जाएगा। सभी वार्डो में छोटा व बड़ा नालियों की साफ सफाई कार्य पूरा करने को लेकर 10 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। इसको लेकर वार्डो में सफाईकर्मी, सुपरवाइजर सहित निगम कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दिया गया है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने बने टीम को 10 जून तक सफाई कार्य पूरा करते हुए विभाग को रिपोर्ट सौंपने देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही और शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई होगी। निर्धारित समय पर विशेष अभियान के तहत कार्य प...