बोकारो, नवम्बर 28 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में झामुमो के वरीय नेता सुफल बाउरी मेयर पद पर चुनाव लड़ेंगे। गुरूवार को चास के आइटीआई मोड़ में विभिन्न वार्ड निवासियों के संयुक्त बैठक में सुफल बाउरी को निगम क्षेत्र में मेयर पद पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान भवानीपूर, सांगाजोरी, कुलटांड सहित सटे क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति मेयर बनने से क्षेत्र की विकास होगी। स्थानीय को विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी। मौके पर समाजसेवी सह झामुमो के वरीय नेता सुफल बाउरी ने कहा कि बगैर किसी पद के वर्षो से समाजसेवा में है। मेयर पद पर स्थानीय लोगों की चुनाव लड़ने की मांग को लेकर वे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म सहित क्षेत्रीय विभिन्न बंधनों से हटकर क्षेत्रीय विकास पर कार्य करेंगे। व...