बोकारो, नवम्बर 28 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन गुरूवार को हरिला मध्य विद्यालय और गुजराती धर्मशाला में किया गया। जिसमें वार्ड संख्या - 29, 30 के लिए हरिला मध्य विद्यालय परिसर में वार्ड- 29, 30, गुजराती धर्मशाला में वार्ड- 11,19 और वार्ड- 20 के लोग शामिल रहे। दोनों शिविर में 855 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक आवेदनों पर ऑन स्पॉट सुनवाई हुई। साफ सफाई सहित मईया योजना भारी संख्या में आवेदन प्राप्त किया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...