बोकारो, अक्टूबर 9 -- चास प्रतिनिधि। चास तलगडिया में बुधवार को झामुमो नगर समिति की बैठक प्रमोद कुमार तापड़िया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगर समिति के अंतर्गत सभी वर्ग संगठन के विस्तार करते हुए तीन दिनों में नगर समिति को सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही नगर समिति की कार्य योजना, कार्यशैली सहित गतिविधियों पर चर्चा हुई। मौके पर नगर अध्यक्ष ने समिति कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को वार्ड मजबूती का निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र के सभी वार्डों को मजबूत करते हुए वार्ड स्तरीय सम्मेलन होगा। जिसमें आगे की रणनीति तय किया जाएगा। अवसर पर कुसुम भारती, बम पाण्डेय, अकलू मांझी, रवि सिंह,पिंटू पासवान, सुनिल सिंह, मागा राम दे, दुर्गा दत्ता, दिगंबर महतो, सुमन वर्मा, राहुल राकेश, प्रकाश कुमार, दिपक बंसल, शंकर ओझा, शांति मांझी, सोमनाथ घोष, मो. सलीम, कल्याणी देवी...