बोकारो, सितम्बर 2 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के आईटीआई मोड़, नया निगम कार्यालय परिसर, चिराचास में निगम की ओर से छोटा पार्क ग्रीन पेच विकसित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र में हरियाली सहित बुजुर्गो के टहलने, बैठने सहित सिनियर सिटीजन के तहत अन्य सुविधा दी जाएगी। विभिन्न फुल,औषधि, सजावट सहित प्रचुर मात्रा में आक्सीजन देने वाले किमती पौधे इसमें लगाया जाएगा। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में हरियाली अभियान के तहत क्षेत्र में पांच छोटा पार्क ग्रीन पेच बनाया जाएगा। क्षेत्र के बुजुर्गा को लेकर यहां विशेष व्यवस्था सहित सुविधा रहेगी। इससे निगम क्षेत्र स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसित होगा। लाईटे सहित कलाकृति रहेगी आकर्षण का केन्द्र: क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रीन पेज सहायक साबित होगा। पार्क में लाईट सहित न...