बोकारो, नवम्बर 15 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में लगातार जलापूर्ति में शिकायत मिलने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से वार्डवार जांच अभियान शुरू की गई है। इसी अभियान के पांचवे दिन वार्ड संख्या- 34 में जांच किया गया। जिसमें कई घरों में जलापूर्ति कनेक्शन में मोटर लगाकर पानी लेते पाया गया। इस दौरान अवैध कनेक्शनों को काटते हुए जल मोटर को निगम की टीम ने जप्त किया। साथ ही जुर्माना के साथ आगे ऐसा नही करने की चेतावनी दिया। टीम में शामिल नगर प्रबंधन अनूप गुंजन टोपनो ने कहा कि अवैध कनेक्शन के कारण वैध कनेक्शनों में पानी नही मिलने की शिकायत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वार्डवार जांच अभियान जारी रहेगा। अब जांच के दौरान कनेक्शन में मोटर मिलने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे। साथ ही उन्होंने अवैध कनेक्शनों को वैध कराने को लेकर का...