बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के महतोबांध और अन्य तालाबों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। निगम प्रशासन की ओर से तालाब अतिक्रमण मामलें पर अब कवायद शुरु कर दी गई है। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना है। जिसमें महतोबांध, नुतनबांध, सोलागिडीह सहित 18 तालाब के जमीन मापी के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा। नए साल से अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीमें सीधी कार्रवाई करेंगी। स्थानीय निवासी कौशल किशोर ने कहा कि महतोबांध को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर वर्षो से आंदोलनरत है। तालाब की 4 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण है। पूर्व में महतोबांध में अतिक्रमण हटाने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की चाहरदिवारी तोड़ा गया था। जबकि तालाब क्षेत्र की जमीन में काफी संख्या में म...