बोकारो, दिसम्बर 4 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के नेताजी चौक, सिद्धू-कान्हू चौक आकर्षण का केन्द्र बनेगा। सौंदर्यीकरण के साथ इन जगहों को शहर के प्रमुख सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित होगा। आकर्षित लाईट, निगम की संचालित योजनाएं सुविधाए सहित सभी वार्ड में जारी कार्य, सामुदायिक शौचालय, हेल्थ सेंटर, आवश्यक नंबर यहां लगे स्क्रीन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखता रहेगा। इससे निगम क्षेत्रवासियों को विभिन्न कार्यो में सहुलियत के साथ कार्यो को करने में जानकारी भी मिल सकेगा। इस बाबत निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक सहित मार्ग को सौंदर्यीकरण करने को लेकर पांच करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। नगर विकास विभाग को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति को लेकर विभाग को भेज दी गई है। निगम पदाधिकारी की माने तो 26 जनवरी से पूर्व शहर के प...