बोकारो, सितम्बर 24 -- चास प्रतिनिधि। निगम क्षेत्र के एनएच सहित चौक चोराहे पर पर्याप्त लाईट की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण शाम के बाद ऐसे सड़को पर आवाजाही के दौरान लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। जिसमें आईटीआई मोड़, जोधाडीह मोड़, गुरूद्वारा रोड़, ब्लाक रोड़, तलगडिया मोड़, फोरलेन शामिल है। लगातार लोग इन सड़को पर पर्याप्त लाईट लगाने की मांग करते रहे है। लेकिन इस ओर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि गंभीर नही है। दुर्घटना घटित होने के बाद लाईट आदि की मांग को लेकर कुछ देर आवाज उठती है। लेकिन इसके बाद लोग इस मांग को दूसरे सड़क दुर्घटना घटित होने तक भूल बैठते है। मामलें पर निगम के पूर्व पार्षद रामाशंकर सिंह ने निगम और जिला प्रशासन को मामलें पर त्वरित पहल करने की मांग किया है। कहा कि पूजा बाजार को लेकर सभी सड़कों पर लोगों का आवाजाही बढ...