बोकारो, जनवरी 28 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम के सफाईकर्मियों का हड़ताल सोमवार को समाप्त किया गया। भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन हाड़ी ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि अपर नगर आयुक्त, पूर्व मेयर सहित यूनियन के प्रतिनिधियों के हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने का घोषणा किया गया। विगत आठ दिनों से निगम के सफाईकर्मी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। जिसमें निगम के सभी सफाई कर्मी, सुपरवाइजर व चालक को स्थायीकरण करने, पूर्व से लागू अधिमानता सभी कर्मचारियों पर लागू करने, निगम की ओर से वेतन पर्ची निर्गत करने, तीन वर्ष का बकाया पीएफ राशि संबंधित खाता में जमा करने, सफाई कर्मियों को 27 दिन कार्य करने पर 27 दिन का वेतन भुगतान करने, कार्यालय बंद रहने के दिन किसी भी कर्मी से कार्य लेने पर दोगुना वेतन देने सहित अन्य मांग शामिल है।

हिंदी...