बोकारो, जून 24 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने निरीक्षण किया। जिसमें वार्ड- 34 गुरूद्वारा में जल जमाव सहित आगे विभिन्न गलियों में जल जमाव को लेकर उन्होंने एनएचआई को इस ओर त्वरित काम करने को कहा। आईटीआई मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक सड़क के दोनो ओर नालियों की सफाई जल्द करवाने की बात कही। एनएच से पानी विभिन्न मोहल्ला सहित सटे क्षेत्रों में जल जमाव का कारण है। इस ओर योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही। अवसर पर एनएचआई के पदाधिकारी, चास बीडीओ प्रदीप कुमार ,गौरव राय, चास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जसमीत सिंह सोठी, मनदीप सिंह, समाजसेवी राहुल कुमार, सौरभ राय सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...