बोकारो, मई 22 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 को लेकर दो सौ करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की बजट के आंकडों पर गौर करे तो इस बजट में 20 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसमें शहर को स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न इंफ्रास्टेक्चरों पर काम करने की योजनाओं को शामिल किया गया है। इस बाबत निगम के लेखापाल सौरव कुमार ने बताया कि अभी बजट पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। लेकिन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तावित बजट को सरकार के पास मंजूरी को लेकर भेज दिया जाएगा। 31 मार्च से पहले बजट तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजना होता है। बजट में स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न इंफ्रास्टेक्चर पर विशेष फोकस किया गया है। जिसमें कचरा निस्तारण प्लांट, ट्रांसपोर्ट नगर, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य योजनाए शामिल है। इस बाबत निगम के...