बोकारो, जून 14 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण नाली और संपर्क पथों के निर्माण रूक गया है। निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्ड मोहल्लों में नाली और सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिस कारण उक्त स्थल पर न तो नए सिरे से नाली का निर्माण करना संभव हो रहा है और न ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। यही नहीं इन अतिक्रमणकारियों के कारण इस क्षेत्र में बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई ऐसे इलाके हैं जहां जल जमाव सहित मार्ग पर आवाजाही को लेकर जाम की स्थिति इस बार भी बारिश में बनी रहेगी। लोगों की असुविधा को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से अब सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू किया गया है। जिसमें निगम वार्डवार संपर्क पथ, नाली से सटे भवनों का नक्शा जांच होगा। सेटबैक आदि का पालन नही करते हुए ...