बोकारो, जनवरी 29 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में घर-घर पानी कनेक्शनों का जांच होगा। साथ ही अवैध कनेक्शनों को काटते हुए जुर्माना के साथ वैसे कनेक्शनों को वैध किया जाएगा। इसके अलावे क्षेत्र के सभी कनेक्शनों में वाटर मीटर लगाया जाएगा। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि जलापूर्ति फेज- 2 चालू होते ही निगम क्षेत्र में जल संकट पर पूरी तरह से राहत मिल जाएगा। नगरवासियों को सरप्लस पानी मिलेगी। इसको लेकर क्षेत्र में कनेक्शन लाईन पर काम किया जा रहा है। अलग से निगम की टीम जलापूर्ति व्यवस्था के मोनेटिरिंग व संचालन पर लगाया गया है। जिसमें वाटर मीटर कनेक्शन के साथ वैध कनेक्शनों पर पानी पहुंचे इसको लेकर मास्टर प्लान के तहत काम किया जा रहा है। 24 से 72 घंटे के अंदर मिलेगा कनेक्शन: निगम क्षेत्र में पानी का कनेक्शन लेने को लेकर लोगों...