बोकारो, अगस्त 8 -- चास प्रतिनिधि। वाटर प्लांट की मोटर में तकनीकी खराबी को लेकर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति एक दिन छोड़कर सफ्लाई हो पा रही है। इसमें भी कही दूषित तो कही तीन दिनों में एक दिन पानी सफ्लाई है। उसमें भी आवश्यकता अनुसार कनेक्शनधारियों को पानी नही मिल पा रही है। जिसको लेकर नगरवासियों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के निवासी निगम की लचर जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है। सोलागिडीह, कृष्णापूरी, महावीर चौक, पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्रों में मिट्टीदार व र्दुगंधयुक्त जलापूर्ति से लोगों को पानी मिलने की शिकायत है। मामलें को लेकर लगातार निवासी विरोध प्रदर्शन करते रहे है। इस बाबत लोक विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि नियमित सहित मानक के अनुसार टंकियों से पानी सफ्लाई होना चाहिए। पानी की गुणवत्...