बोकारो, सितम्बर 19 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम की ओर से शहर के बेस्ट पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से विभिन्न मानक तय किया गया है। पुरस्कार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत दिया जाएगा, जिसके तहत पूजा समितियों को स्वच्छता, अवशिष्ट प्रबंधन और सुरक्षित पूजा अर्चना जैसे विभिन्न मापदंडों पर परखा जाएगा। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने बताया कि पुरस्कार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने और पूजा पंडालों को साफ-सुथरा रखने को लेकर दिया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, जिससे वे भी स्वच्छ पूजा अर्चना कर सकें। विभिन्न मापदंडों जैसे साफ-सफाई, अवशिष्ट का उचित प्रबंधन, डस्टबिन, दर्शन के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था, सुरक्षा, लाइट की व्यवस्था, पीने के साफ पानी ...