बोकारो, जनवरी 1 -- चास प्रतिनिधि। निगम क्षेत्र में नये साल के साथ दो टाइम जलापूर्ति शुरु की गई है। जलापूर्ति फेज- 1 के तहत क्षेत्रवासियों को नये साल के जश्न में पानी की किल्लत नही हो इसको लेकर ननि प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है। इसमें जलापूर्ति फेज- 1 में सभी टंकियों से दो टाइम जलापूर्ति होगी। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था को क्षेत्र में और अधिक दुरुस्त करने की तैयारी है। फेज- 2 चालू होने के बाद क्षेत्र के पेयजल संकट से निगम क्षेत्रवासियों को पूरी तरह से राहत मिलेगा। जल बिल नियमित करने सहित बडे जल बिल बकायेदारों से वसूली को लेकर अब सख्ती होगी। नियमित जल बिल भुगतान नही मिलने को लेकर जल वितरण में प्रभावित होती है। साफ सफाई को लेकर सभी जोन में अतिरिक्त सफाईकर्मी: क्षेत्र की साफ सफाई कार्य को ...