बोकारो, मई 21 -- चास प्रतिनिधि। चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी से मंगलवार को नगर विकास समिति की एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थान, वार्ड मोहल्लों में नियमित पेट्रोलिंग करने, महाबीर चौक, धर्मशाला मोड, जोधाडीह मोड, तेलीडीह मोड़ व चेक पोस्ट में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने, चेक पोस्ट सब्जी मार्केट, जोधाडीह मोड़ सब्जी मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या, थाना क्षेत्र में अवैद्य ढंग से रहनेवाले घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने, नशाखोरी गिरोह के ऊपर कठोर कार्रवाई करने, शांति समिति की नियमित बैठक सहित अन्य मांग शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में अभय कुमार मुन्ना, विक्रम महतो , बालकृष्ण कुमार मुरारी, सुबोध कुमार सिंह, करमचंद गोप, लालमुनी देवी, शिवकुमार श्रीवास...