बोकारो, सितम्बर 9 -- बोकारो जिले के चास व चंदनकियारी प्रखंड के किसान अविविभाजित बिहार सरकार में प्रारंभ किया गया सर्वे सेटेलमेंट में त्रुटि रहने के कारण कैंप कोर्ट बोकारो के साथ अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। अविभाजित बिहार सरकार ने 1932 में प्रकाशित सर्वे खतियान के बाद जमीन का कागजात को सुदृढ़ करने व नये सर्वें के अनुसार जमीन का मालिकाना हक देने के लिए 1981 में सर्वे सेटेलमेंट शुरू हुआ परंतु लगभग 44 साल बीतने के बाद भी आजतक सर्वे सेटेलमेंट का काम अधूरा है। आज चास चंदनकियारी के किसान संशय में हैं कि आखिर उनका पुश्तैनी जमीन का हक उन्हें मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा। अभीतक मिली जानकारी के अनुसार चास प्रखंड में 143 मौजा में से 68 मौजा का नोटिफिकेशन के बाद नया खतियान उन मौजा के किसानों को मिल गया है या फिर जिला बंदोबस्त कार्यालय धनबाद या कै...