बोकारो, नवम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था होगी। क्षेत्र में बिजली कटौती, लोड शेडिंग समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगा। डीवीसी की नवनर्मित 220 केवी डबल सर्किट से ट्रांसमिशन लाईन चालू कर दी गई है। इससे जिले के अन्य सभी फीडरों में बिजली संकट से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचा है। वही चंदनकियारी, पिंड्राजोरा क्षेत्र के विभिन्न जगह में जमीन विवाद से ट्रांसमिशन-ग्रीड लाईन में विभाग की ओर से तेज गति से कार्य शुरू कर दी गई है। जिससे खासकर चास-चंदनकियारी, पिंड्राजोरा सहित सटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त होगी। साथ ही नये सब स्टेशनों पर आवश्यकता अनुसार सफ्लाई दिया जा सकेगा। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि पर्याप्त पावर नही रहने के कारण सभी फीडरों को एक साथ चालू नह...