बोकारो, नवम्बर 6 -- चास, प्रतिनिधि। चास गुरुद्वारा में बुधवार को गुरु नानक जयंती सह प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आकर्षक सजावट, भजन-कीर्तन और लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें सिख समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बार भी पारंपरिक नगर कीर्तन नहीं निकाला गया और सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में ही आयोजित किया गया। सुबह अखंड पाठ की शुरूआत की गई। जिसका समापन कीर्तन समागम के साथ किया गया। इस दौरान विभिन्न रागी जत्था की कीर्तन प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। कीर्तन के माध्यम से गुरु नानक की जीवनी सहित सिख समाज में उनका योगदान पर बखान किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र वाहे गुरु,वाहे गुरू सहित जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष से गुंजयमान रहा। सामानता, मानवता सहित सेवा भाव पर संबोधन : गुरु दरबार के मुख्य ग्रंथी ने शब्द कीर्तन स...