बोकारो, अक्टूबर 10 -- चास प्रतिनिधि। चास गरगा पुल के समीप करीब डेढ़ एकड़ जमीन में निगम पार्किंग जोन बनेगा। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से गरगा नदी के समीप जमीन चिन्हित कर लिया गया है। गरगा पुल के समीप भारत माता की प्रतिमा के समीप सड़क के बीचो बीच कट में बडी गाड़ियों का पार्किंग से जाम सहित दुर्घटना की समस्या बनी रहती है। साथ ही शहर के मुख्य मार्ग पर इस कारण जाम की भी स्थिति बनी रहती है। मामले को लेकर निगम प्रशासन की ओर से गरगा नदी के समीप करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर पार्किंग जोन बनाने का प्रस्ताव लिया गया है। इसको लेकर निगम की टीम सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग बनने से गरगा पुल के समीप जाम सहित जहां -तहां पार्किंग से राहगीर, दुकानदार सहित आमजनों को हो रहे परेशानियों से राहत पहुंचेगी। साथ ही शहर को स्वच्छता सर्...