बोकारो, अक्टूबर 12 -- चास चेक पोस्ट स्थित गरगा घाट में साफ सफाई नहीं होने से इसबार श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नदी के इस क्षेत्र में चास नगर निगम का गंदा पानी निरंतर प्रवाहित किया जा रहा है। जिससे इस बार भी व्रतियों को परेशानी हो सकती है। यही नहीं घाट जानेवाले मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढे बन गए है। इसके अलावा इस घाट के चारो तरफ गंदगी पसरी हुई है। मालूम हो कि यह छठ घाट बोकारो के बड़े छठ घाटों में शुमार है जहां हजारों की संख्या में छठ व्रति अर्घ्य देने आते है। फिलहाल गरगा घाट की न तो साफ सफाई की गई है और न ही नाले के पानी को फिल्टर करने की कोई व्यवस्था है। जिस कारण लोगों में आक्रोश है। मालूम हो कि इस स्थल पर बोकारो सेक्टर में रहनेवाले लोगों के अलावा चास के गुजरात कॉलोनी,सूर्या चौक,कुंवर सिंह कॉलोनी सहित करीब दर्जनभर क...