बोकारो, अक्टूबर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास के सोलागिडीह, गरगा नदी के विभिन्न छठ घाटों को लेकर निगम प्रशासन की ओर पदाधिकारी सहित सहायता नंबर जारी किया है। जिसमें भीड़, सुविधा सहित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसको लेकर टीम कार्यरत रहेगी। शुक्रवार को निगम के एएमसी संजीव कुमार ने विभिन्न छठ घाटों में जारी तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें गरगा नदी के चेक पोस्ट, कुंवर सिंह कॉलोनी, कदमतल्ला बाबा घाट, सूर्य मंदिर घाट , गाय घाट, गांधी चौक , कैलाश नगर में अस्थायी पुल निर्माण का निरीक्षण किया। सोलागिडीह तालाब में सीढ़ी, बैरिकेटिंग निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इन नंबरों पर करे फोन: गरगा नदी अवस्थित गाय घाट में नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर प्रबंधक ललित लकड़ा- नंबर- 9939063533, राणा प्रताप नगर, सूर्य...